सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नेऑस्ट्रीया गणराज्य के जलवायु कार्यान्वयन , पर्यावरण , ऊर्जा और नवाचार एवं तकनीकि मंत्रालय के साथ सड़क बुनियादी ढांचा क्षेत्र में तकनीकि सहयोग के लिए आज यहाँ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों में सड़क परिवहन , सड़क / राजमार्ग बुनियादी विकास , प्रबंधन एवं प्रशासन , सड़क सुरक्षा और कुशल परिवहन तंत्र के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देना है । यह समझौता दोनों देशों के बीच लंबित द्विपक्षीय सम्बन्धों को भी मजबूत करने और पारस्परिक व्यापार को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एकीकरण के क्षेत्र में भी मददगार होगा ।
वर्ष 1949 में द्विपक्षीय सम्बन्धों की शुरुआत के बाद से ही भारत के ऑस्ट्रीया के साथ अच्छे कूटनीतिक संबंध रहे हैं । दोनों देश मित्रवत आर्थिक और कूटनीतिक संबंध साझा करते हैं । सड़क और राजमार्ग के क्षेत्र में ऑस्ट्रीया विश्व स्तर की तकनीकि का क्रियान्वयन करता है , जिसमें इलेक्ट्रोनिक टोल सिस्टम , कुशल परिवहन तंत्र , यातायात प्रबंधन तंत्र , सुरंग मार्ग निगरानी तंत्र , जियो मैपिंग और भूस्खलन संरक्षण उपाय शामिल हैं ।
सड़क परिवहन क्षेत्र में भारत – ऑस्ट्रीया के बीच द्विपक्षीय साझेदारी , सड़क सुरक्षा में सुधार और इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने समेत विभिन्न आयामों से दोनों देशों के लिए लाभकारी होने वाला है । अतः पहले से ही बेहतर द्विपक्षीय सम्बन्धों को और बेहतर करने के लिए परिवहन क्षेत्र में किया गया यह समझौता कारगर होगा । इस समहौता ज्ञापन पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अपर सचिव श्री के.सी. गुप्ता और ऑस्ट्रीया की राजदूत ब्रिगिट्टे ओपींगर – वाल्शोफर ने हस्ताक्षर किए ।
