चीन और भारत पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव की स्थिति समाप्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं और अगले दौर की वार्ता के लिए विशिष्ट व्यवस्था तय करने के बारे में विचार विमर्श करेंगे ।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चिन यिंग ने आज एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि दोनों देश सीमा मुद्दे पर राजनयिक और सैन्य माध्यमों से संवाद कर रहे हैं । अगले दौर की बातचीत में हो रही देरी के कारणों के बारे में बिना कोई खुलासा किए प्रवक्ता ने कहा कि अब तक हुई सहमति पर अमल के आधार पर दोनों पक्ष आगे की वार्ता के लिए खास व्यवस्था तय करने के बारे में विचार – विमर्श करेंगे ।
भारत मानता आया है कि पूर्वी लद्दाख ने तनाव वाले स्थानों पर टकराव समाप्त करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी चीन की है । कोर कमांडर स्तर की आठवीं वार्ता में , दोनों पक्ष संयुक्त वक्तव्य में अन्य बकाया मसलों को हल करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे । इसका उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त रूप से अमन चैन कायम करना था । सीमा पर मई से उत्पन्न हुए गतिरोध को दूर करने के लिए आखरी दौर की वार्ता छह नवम्बर को हुई थी । पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं विभिन्न स्थानों पर लम्बे समय से टकराव की स्थिति में हैं । पिछले आठ महीनों में कई दौर की वार्ता के बावजूद कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है ।
