उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि फिल्म जगत के दिग्गजों का अनुभव नोएडा के पास विश्वस्तरीय फिल्म सिटी विकसित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा । आज मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने का विचार ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ के सपने को साकार करने की दिशा में एक नई पहल है । उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी भी राज्य के विकास में बाधक नहीं बन रहे हैं , बल्कि इस पहल से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका राज्य बेहतर कानून व्यवस्था , सामाजिक सुरक्षा और एक ऐसा वातावरण प्रदान कर रहा है जो किसी भी व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के काम करने का मार्ग प्रशस्त करेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी दो दिवसीय मुंबई यात्रा के दौरान फिल्म उद्योग के निर्माताओं , अभिनेताओं और हितधारकों के साथ सार्थक बातचीत की । उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी एक हजार एकड़ भूमि पर बनेगी और फिल्म उद्योग के लोगों ने इसमें रुचि दिखाई है ।
उद्योगपतियों को आने का निमंत्रण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में देश के चुनिंदा उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान कहा कि असीमित संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में आप सबका स्वागत है । हम , आपको सुरक्षा , सम्मान और माहौल देंगे और आप निवेश करें । यूपी बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से जल्द ही वैश्विक स्तर पर टक्कर लेगा । हमारी आबादी हमारा संसाधन है और उद्यमियों के लिए बाजार । टूरिज्म , चिकित्सा , ‘ एक जिला , एक उत्पाद ‘ और एमएसई सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं । मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में देश के नामी उद्योगपतियों से बातचीत में यह बातें कही । उन्होंने साथ ही उद्योगपतियों को यूपी में निवेश के लिए भी आमंत्रित किया । यूपी में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जेवर ( नोएडा ) में एशिया का सबसे बड़ी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बना रही है । पूर्वांचल , पूर्वांचल लिंक , बुंदेलखंड एक्सप्रेस – वे का निर्माण जारी है । करीब 600 किमी प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस – वे जून बनना शुरू हो जाएगा । इनके किनारों पर औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे । हर जिले के एक जिला , एक उत्पाद के लिए क्लस्टर भी बनाएंगे । आप लोग इन सेक्टर्स में भी निवेश कर सकते हैं ।
