सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) आज अपना 56 वां स्थापना दिवस मना रहा है । इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने आज राजधानी दिल्ली के छावला कैंप में आयोजित सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस परेड -2020 की सलामी ली । कार्यक्रम में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत , बीएसएफ के महानिदेशक श्री राकेश अस्थाना , केंद्रीय सशस्त्र बलों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए ।


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बीएसएफ के शहीद स्मारक पर अमर सीमा प्रहरियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए । उन्होंने सीमा सुरक्षा बल कर्मियों को ‘ वीरता के लिए पुलिस पदक ‘ और ‘ विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक ‘ प्रदान किए । श्री नित्यानंद राय ने बीएसएफ की वार्षिक ई – पत्रिका ” बॉर्डरमैन ” का विमोचन भी किया ।
अपने सम्बोधन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के बहादुर सीमा प्रहरी कठिन भौगोलिक स्थिति और विषम परिस्थितियों के बावजूद पूरी मुस्तैदी से देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं । बीएसएफ के जवानों द्वारा कर्तव्य की राह में दिए गए सर्वोच्च बलिदान और अदम्य शौर्य को नमन करते हुए श्री नित्यानंद राय ने कहा कि उनकी वजह से देश का हर नागरिक निडर होकर देश के विकास कार्यों में योगदान दे रहा है । उन्होने कहा कि सुरक्षा बल देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विश्वास और गृह मंत्री श्री अमित शाह का भरोसा हैं जिसे आपने बखूबी कायम रखा है । आप पर देशवासियों को नाज है ।
