तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत का मंथन अभी जारी है । अभिनेता रजनीकांत ने अपने संगठन रजनी मक्कल मंद्रम ( Rajni Makkal Mandram ) के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में राजनीति में एंट्री को लेकर अपना सस्पेंस बरकरार रखा है । रजनी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करते रहने का काम जारी रखते हुए कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में फैसला लेंगे ।
रजनीकांत ने सोमवार को चेन्नै में पार्टी की अहम बैठक के बाद कहा , ‘ आज की बैठक में मैंने पार्टी के सभी जिला सचिवों के साथ विचारों का आदान – प्रदान किया । उन्होंने मेरे हर फैसले में साथ देने का आश्वासन दिया । मैं जितनी जल्द हो सके फैसला लूंगा । ‘ राघवेंद्र मैरिज हॉल में हुई इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने रजनीकांत से खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित करते हुए जल्दी पार्टी लॉन्च करने की अपील की । रजनी मक्कल मंद्रम के कार्यकर्ता स्टालिन ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया , ‘ हमने उनसे तमिलनाडु के लोगों के लिए राजनीति में आने की गुजारिश की है । सभी जिला सचिवों की यही अपील है । उन्होंने सबकी बातों को सुनने के बाद सोमवार शाम या मंगलवार तक आधिकारिक बयान जारी करने की बात कही है ।
बता दें कि साल 2021 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होना है । और रजनीकांत ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं । यही कारण है कि तमिलनाडु के सभी राजनीतिक दलों की नजरें रजनीकांत के फैसले पर टिकी हैं । जल्द तय हो जाएगा कि राजनीकांत विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं । इधर , थुथुकुडी के जिला सचिव एजे स्टालिन ने कहा कि ” अधिकांश पदाधिकारी चाहते हां कि रजनीकांत 2021 के विधानसभा चुनाव में लड़ें लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । ” उन्होंने महामारी के कारण उनकी राजनीति में एंट्री , वर्चुअल कैंपेन के साथ – साथ उनकी वापसी सहित सभी संभावनाओं पर चर्चा की । फैसला उनका है और हम जो भी फैसला लेंगे वह उनके समर्थन में होगा । आरएमएम के अनुसार , आज शाम या मंगलवार को इसको लेकर घोषणा कर सकते हैं ।
