प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वैक्सीन तैयार किए जाने की प्रगति की समीक्षा के लिए कल अहमदाबाद , पुणे और हैदराबाद का दौरा करेंगे । मोदी इस दौरान अहमदाबाद में दवा कंपनी , जायडस बायोटेक पार्क और भारत बायोटेक तथा पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में वैक्सीन बनाये जाने की प्रक्रिया देखेंगे ।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि ऐसे समय में जब देश में कोविड संक्रमण से निपटने के प्रयास निर्णायक चरण में पहुंच चुके हैं , प्रधानमंत्री का यह दौरा और इस अवसर पर वैज्ञानिकों के साथ उनकी चर्चा काफी महत्वपूर्ण होगी । इस दौरे से प्रधानमंत्री को देशवासियों के लिए कोरोना वैक्सीन जल्दी लाने की तैयारियों और संक्रमण की चुनौती से निपटने के लिए बनाये गए रोडमैप को समझने में मदद मिलेगी । प्रधानमंत्री कल सबसे पहले अहमदाबाद के पास स्थित जायडस बायोटेक पार्क में कैडिला फार्मास्युटिकल्स के कोविड वैक्सीन बनाने वाले संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां टीका बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे । जायडस के दवा संयंत्र में कोविड वैक्सीन जायकोवी – डी तैयार की जा रही है । प्रधानमंत्री बाद में पुणे जायेंगे और वहां सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन – कोविशील्ड बनाये जाने की प्रक्रिया देखेंगे । वे वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद इसके वितरण और आपूर्ति की व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे ।
प्रधानमंत्री बाद में पुणे जायेंगे और वहां सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन – कोविशील्ड बनाये जाने की प्रक्रिया देखेंगे । वे वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद इसके वितरण और आपूर्ति की व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे । कार्यक्रम के अनुसार अंत में प्रधानमंत्री हैदराबाद पहुंचेंगे , जहां वे भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड में कोविड वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे । ये दवा कंपनी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद – आईसीएमआर के साथ मिलकर कोविड का टीका – कोवैक्सीन बना रही है ।
