दिल्ली में कोविङ -19 महामारी की बढ़ती भयावहता के बीच सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार की जमकर क्लास ली । कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि वो कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में उठाए गए अब तक के कदमों का विस्तृत ब्योरा देने को कहा । कोर्ट ने कहा , ‘ हम जानना चाहते हैं कि आप स्थिति को कैसे संभाल रहे हैं । ‘ इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट 11 नवंबर और 19 नवंबर को दिल्ली की आम आदमी पार्टी ( आप ) सरकार को कड़ी फटकार लगा चुकी है । हाई कोर्ट ने 19 नवंबर की सुनवाई में तो यहां तक पूछ डाला कि ‘ मरने वालों के परिजनों को क्या जवाब दोगे ? ‘
अदालत ने दिल्ली सरकार को पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने , उनकी देखभाल करने के लिए क्या – क्या कदम उठाए हैं उनका ब्योरा देने को कहा है । इस पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट में जवाब दिया कि राजधानी के सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड भी आरक्षित कर दिए हैं । वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हां अभी दिल्ली में बहुत कुछ किया जाना बाकी है । उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ 13 नवंबर को बैठक की थी और कई दिशा – निर्देश दिए थे ।
