लद्दाख में चीन से जारी गतिरोध का कोई समाधान जल्द नहीं निकलता देख भीषण सर्दियों की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए भारत ने जबरदस्त तैयारी की है । भारतीय सेना ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( पीएलए ) के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए बेहद दुर्गम इलाकों में तैनात सभी सैनिकों के रहने के लिए बिस्तर , आलमारी , बिजली , पानी , गर्म रहने के लिए हीटर और साफ – सफाई के इंतजाम जैसी सुविधाओं से लैस आधुनिक आवास तैयार कर लिए हैं । सूत्रों ने बताया कि मोर्चे पर मौजूद सैनिकों की तैनाती के हिसाब से उनके लिए गर्म टेंट की व्यवस्था की गई है ।
बुधवार को एलओसी से कुछ तस्वीरें मिली हैं , जिनमें सेना की ओर से बनाए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर दिख रहे हैं । इन्हें अंग्रिम पंक्ति में तैनात सैनिकों की मदद के लिए बनाए गए हैं । सीमा पर तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन में सैन्य कमांडर्स स्तर की कई दौर की बातचीत हो चुकी है , लेकिन जमीन पर अभी कोई बदलाव नहीं आया है । एक अन्य अधिकारी ने कहा , ” सामरिक तैनाती के मुताबिक अग्रिम पंक्ति के सैनिकों की व्यवस्था गर्म टेंट्स में भी की गई है । आपातकाल के लिए पर्याप्त नागरिक ढांचाओं को भी चिह्नित किया गया है । ” एलओसी पर तैनात सैनिकों को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए भारत ने काफी प्रयास किए हैं । इनमें अमेरिका से गर्म कपड़े मंगाना भी शामिल है । भारत ने अमेरिका से 15 हजार से अधिक एक्सटेंडेंट वेदर क्लोदिंग सिस्टम आयात किए हैं ।
भारतीय सेना और पीएलए के बीच एलओसी पर टकराव वाले स्थानों से तनाव कम करने के लिए बातचीत हो चुकी है । पिछली बार 6 नवंबर को हुई बातचीत में दोनों पक्षों ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्रिम पंक्ति के सैनिक संयम बनाए रखें और गलतफहमी और गलत आकलन से बचें । उन्होंने जल्द ही कॉर्स कमांडर स्तर पर नौवें दौर की बातचीत पर भी सहमति जताई , लेकिन इसके लिए कोई तारीख नहीं निर्धारित की गई है ।
