प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह बंगलूरू टेक समिट का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे । कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर सी एन अश्वथ नारायण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 22 वर्ष पहले इस आयोजन की शुरूआत की थी और अब इसके 23 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए जाने वाले कल के भाषण पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं । उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन और स्वीस कांफेडरेशन के उपराष्ट्रपति गाये पारमेलिन तथा अन्य अंतराष्ट्रीय हस्तियों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की संभावना है ।
डॉक्टर अश्वथ नारायण ने बताया कि इस सम्मेलन में 25 देशों के विचारक , उद्योगपति , टेक्नोक्रेट , शोधकर्ता , निवेशक , नीति निर्माता तथा शिक्षाविद् हिस्सा ले रहे हैं । सम्मेलन के दौरान कई देशों के साथ 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है और इनसे कर्नाटक में निवेश का रास्ता साफ होगा । दो सौ से अधिक भारतीय कम्पनियां वर्चुअल माध्यम से सम्मेलन में अपनी प्रदर्शिनियां लगा रही हैं । यह सम्मेलन 19 से 21 नवम्बर के बीच आयोजित होगा , जिसमें चार हजार प्रतिनिधि , 270 वक्ता तथा 75 परिचर्चाएं आयोजित की जायेंगी । लगभग 50 भारतीय टेक टिअप भी यूरोपीय देशों को अपनी तकनीक का परिचय देंगे । साइबर सुरक्षा और कृषि तकनीक के क्षेत्र में कर्नाटक और नीदरलैंड के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए जायेंगे ।
