देश और दुनिया में शनिवार को दिवाली की धूम रही । पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हिंदुओं ने धूमधाम के साथ इसे मनाया । हिंदू समुदाय के लोगों ने पूरे जोश के साथ प्रमुख शहर कराची में दिवाली मनाई ।कराची के स्वामी नारायण मंदिर को इस मौके पर खास तौर से सजाया गया था । यहां खूब लाइटों और रंगोली से खूब सजावट की गई थी । बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे । बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं ।
हिंदू गृहिणी गीता कुमारी ने कहा , ” हम कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों का अवलोकन करते हुए दिवाली मना रहे हैं । इन समारोहों के दौरान , हम ईश्वर से इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की प्रार्थना कर रहे हैं । “
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को दीपावली के अवसर पर देश के हिन्दू नागरिकों को शुभकानाएं दी । उन्होंने ट्विटर पर उर्दू में लिखा , ” हमारे सभी हिन्दू नागरिकों को दीवाली की शुभकामनाएं । “
पाकिस्तान विश्व में हिन्दू जनसंख्या के मामले पांचवां सबसे बड़ा देश है । इस्लामिक देश में वर्तमान में 80 लाख से अधिक हिन्दू रह रहे हैं । गौरतलब है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों में हिंदू , बौद्ध और सिख धर्म के लोगों के खिलाफ हिंसा बढी है और जबरन धर्मांतरण के कई मामले सामने आये हैं ।
