पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई । इस बैठक में टेक्नोलॉजी से जुड़े एक अहम द्विपक्षीय समझौते को मंजूटी दी गई है , जिससे भारत और ब्रिटेन टेक्नोलॉजी की दिशा में बेहतर तालमेल के साथ काम करते हुए आगे बढ़ सकेंगे । इस लेकर मिमिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन ऑफ इंडिया और ब्रिटेन के डिजिटल , कल्चर , मीडिया और स्पोर्ट ( DCMS ) के बीच एक एमओयू ( MOU ) पर हस्ताक्षर हुए हैं ।
बता दें कि बेक्जिट समझौते के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच हुए इस द्विपक्षीय समझौते से दोनों देश टेलिकम्युनिकेशन की दि ET में मजबूती में आगे बढ़ेंगे । साथ ही दोनों देश एक दूसरे का सहयोग कर सकेंगे । बता दें कि भारत सरकार डिजिटिल मुहिम को तेजी से बढ़ावा दे रही है । साथ ही भारत में आने वाले दिनों में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होनी है । इसलिए भारत में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने की जरूरत होगी । ऐसे में दोनों देशों के बीच की यह साझेदाटी कई मायनों में अहम साबित हो सकती है ।
इन क्षेत्र में दोनों देश मिलकर करेंग काम
टेलिकम्युनिकेशन / ICT पॉलिसी और रेग्यूलेशन
• स्पेक्ट्रम मैनेजमेंट टेलिकम्युनिकेशन कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल टोमिंग टेलिकम्युनिकेशन / ICT टेक्निकल स्टैंडर्ड एंड टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन
• वायरलेस कम्युनिकेशन
• 5G , इंटरनेट ऑफ थिंग्स , मशीन मीन , क्लाउड कंप्यूटिंग , बिग डाटा और
टेलिकम्युनिकेशन के क्षेत्र में टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट
टेलिकम्यूनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की सिक्योरिटी , टेलिकम्युनिकेशन सर्विस के इस्तेमाल और प्रोविजन की सिक्योरिटी
(सोर्स दैनिक जागरण)
