पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकी पालने के आरोप को भला ही खारिज करता आ रहा हो , उसके खुद के मंत्री ने अब उसकी पोल खोल दी है । पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में बोलते हुए पिछले साल पुलवामा में किए गए आतंकी हमले को अपनी कामयाबी ‘ करार दिया है । उन्होंने यहां तक कह डाला कि यह हमला प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में देश की कामयाबी है ।
पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने पुलवामा आतंकी हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई को दिया है . उन्होंने इस हमले को इमरान खान के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई है . आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था , जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे .
फवाद चौधरी हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं . फवाद आए दिन इंडिया को धमकी देते रहते हैं और अपना मजाक उड़वा रहते हैं . जम्मू – कश्मीर से आर्टिकल -370 हटाने के बाद वे भारत को कई बार युद्ध की धमकी दे चुके हैं . उन्होंने भारत को परमाणु युद्ध की भी धमकी दे डाली चंद्रयान -2 की लॉन्चिंग के बाद भी उन्होंने विवादास्पद ट्वीट किया था . हालांकि , उन्हें इस ट्वीट पर अपने ही देश में भी आलोचना झेलनी पड़ी थी .
