बलिया गोलीकांड पर भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिस तरह की बयानबाजी की , उससे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा खफा हैं . जेपी नड्डा ने इस बारे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से बात की है और सुरेंद्र सिंह को यह संदेश देने को कहा है कि वह जांच से दूर रहें वरना एक्शन हो सकता है . बता दें कि बलिया गोली कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह शनिवार को गिरफ्तार हो चुका है . आरोपी बीजेपी नेता है और स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है .
सुरेंद्र सिंह लगातार आरोपी धीरेंद्र सिंह के पक्ष में बयानबाजी कर रहे थे , जिसकी वजह से बीजेपी को विपक्षी पार्टियों ने घेरा था . सुरेंद्र सिंह का कहना था कि आरोपी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी .जानकारी के मुताबिक , विधायक सुरेंद्र सिंह का बैरिया में रविवार को कार्यक्रम भी था । उन्हें लखनऊ में भाजपा मुख्यालय से फोन कर बुलाया गया । साथ ही उनके आपत्तिजनक बयान देने पर सवाल – जवाब भी हुआ । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव से मिलने सुरेंद्र सिंह रविवार की शाम को लखनऊ पहुंचे । पार्टी के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात कर पूरे मामले में अपना पक्ष रखा । सुरेंद्र सिंह ने ‘ हिन्दुस्तान ‘ से बातचीत में बताया कि वह लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष से मिले और अपनी बात रखी । उन्होंने कहा कि घटना में कार्रवाई एकतरफा हुई है ।
दरअसल , सुरेंद्र सिंह हत्या आरोपी धर्मेंद्र सिंह को अपना करीबी बता रहे थे जिस पर पार्टी को असहज स्थितियों का सामना करना पड़ रहा था । वहीं उपचुनाव के मद्देनज़र भी सुरेंद्र सिंह के बयानों को उचित नहीं माना जा रहा था । पार्टी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत में कहा है कि घटना पूर्व नियोजित नहीं थी और दूसरे पक्ष से पहले हमला हुआ । मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हैं । उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया । सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी आगे वैसा ही कदम उठाया जाएगा ।
