ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के विज्ञापन के बाद अब अक्षय कुमार स्टारर ‘ लक्ष्मी बॉम्ब ‘ पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है । शुक्रवार को अक्षय के खिलाफ ट्विटर पर #ShameOnAkshayKumar ट्रेंड हुआ । राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय आसिफ के किरदार में हैं , जो हिंदू लड़की प्रिया ( कियारा आडवाणी ) से शादी करता है ।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ लक्ष्मी बॉम्ब ‘ का ट्रेलर पिछले हफ्ते लॉन्च हो गया है . इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया . फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पॉपुलर आमिर खान ने भी इसकी तारीफ की है . इस तारीफ पर अक्षय कुमार ने उनका आभार व्यक्त किया . लेकिन इस ट्वीट और रिएक्शन के बाद ट्विटर पर यूजर अक्षय कुमार शर्म करो हैशटैग ट्रेंड हो गया है . ट्विटर पर लोग अक्षय कुमार और लक्ष्मी बॉम्ब के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं . दरअसल , आमिर खान ने ट्रेलर देखने के बाद ट्वीट किया , ” प्रिय अक्षय कुमार , बहुत ही गजब का ट्रेलर , मेरे दोस्त . इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता . ये बहुत बड़ी हिट होगी ! काश ये सिनेमाघरों में रिलीज होती .
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट प्रशांत पटेल उमराव ने अपने ट्वीट में लिखा है , ” शबीना खान ‘ लक्ष्मी बॉम्ब ‘ की प्रोड्यूसर हैं , जो कश्मीरी अलगाववादी हैं । आसिफ ( अक्षय ) को ट्रांसजेंडर लक्ष्मी की रेट्रो लग जाती है , जो लाल साड़ी पहनता है । है और त्रिशूल रखता है । ऑफिशियल टीजर के बैकड्रॉप में मां लक्ष्मी को दिखाया गया । जब भूत नहीं लगता , जब आसिफ की गर्लफ्रेंड प्रिया है । लानत है अक्षय कुमार पर ।
एक यूजर का कमेंट है , ” लक्ष्मी बॉम्ब का बहिष्कार क्यों ? फिल्म का नाम : लक्ष्मी बॉम्ब ( देवी लक्ष्मी का अपमान और मानहानि ) , एक्टर का नाम : आसिफ , एक्ट्रेस : प्रिया ( चुपचाप लव जिहाद का प्रमोशन ) , अर्नब के खिलाफ केस , कैनेडियन ( अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है ) कुमार की पत्नी रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट कर रही है । “
