बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी है । यह लिस्ट बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिए जारी की गई है । इस दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 46 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है । इस लिस्ट में बीजेपी ने बेतिया सीट से रेणु देवी , हरसिद्धि ( सु )सीट से कृष्णानंद पासवान और दानापुर से आशा सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है । 2005 से लगातार चार बार से यहां बीजेपी से आशा सिन्हा विधायक बन रही हैं ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान कानून लाकर भारत के किसान को आजाद कर दिया । अब अन्न दाता को अपनी मेहनत का हिसाब लेने के लिए जगह – जगह चक्कर नहीं काटने होंगे । बिहार दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष ने ये बातें गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहीं । नड्डा ने कहा कि एनडीए की सरकार ने शिक्षा के लिए बेहतर कार्य किए । बिहार में एनडीए के राज में 14 मेडिकल कॉलेज खोले गए । हमने पांच साल में छात्रों के लिए अलग बजट बनाए । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हमारी पार्टी हमेशा आगे रही । नड्डा ने कहा नीतीश सरकार ने बिहार की तस्वीर बदल दी है । उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव विकास के लिए होता है ।
बीजेपी ने दूसरे फेज के उम्मीदवारों की सूची में सिवान सदर से पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव , दरौली सीट से रामायण मांझी , दरौंदा सीट से करनजीत सिंह और गोरेयाकोठी से देवेशकांत सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है । गौरतलब है कि सिवान के 8 विधानसभा में 4 पर भाजपा और 4 जदयू के हिस्से में है ।
देखिए कौन कहां से

