ताइवान आज अपना राष्ट्रीय दिवस मना रहा है . हाल ही में चीनी दूतावास ने भारतीय मीडिया को ताइवान के राष्ट्रीय दिवस समारोह को कवर न करने की धमकी दी थी . अब नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के बाहर ताइवान को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामना देने वाले पोस्टर लगे नजर आए हैं . ताइवान को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देने वाले ये पोस्टर चीनी दूतावास के बाहर ही नहीं , बल्कि चाणक्यपुरी के हाई सिक्योरिटी वाले डिप्लोमेटिक एरिया में भी लगे हैं . ये पोस्टर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा द्वारा लगाए गए हैं
चाणक्यपुरी में जगह – जगह ऐसे पोस्टर्स लगे हैं । इनपर ऑक्युपाइड मेनलैंड चीन का नक्शा बना है और बड़े अक्षरों में ताइवान के नीचे ‘ हैप्पी नैशनल डे ‘ लिखा है । सोशल मीडिया पर पहले ही चीन और शी जिनपिंग के खिलाफ गुस्सा है । अब ऐसे पोस्टर्स सामने आने के बाद चीन की भद्द पिटनी तय है । चीनी दूतावास शांतिपथ पर पड़ता है । बहुत सारे लोगों ने शांतिपथ का नाम बदलकर दलाई लामा पथ रखने की मांग की है । उनका कहना है कि इससे चीन को रोज तिब्बत की हालत का एहसास होगा ।
सोशल मीडिया पर भारत से मिले भारी समर्थन से ताइवान का विदेश मंत्रालय बेहद खुश नजर आया । शुक्रवार को एक ट्वीट में विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया , ‘ भारत से कई दोस्त दोस्त ताइवान नैशनल डे के जश्न में शामिल होने के लिए तैयार हैं । ताइवान में हमारे दिल इस अद्भुत समर्थन से खुश हैं । शुक्रिया । जब हम कहते हैं कि हमें भारत पसंद है , हम उसे मानते हैं । गेट लॉस्ट ।
