पूर्वी लद्दाख में चीन से जारी गतिरोध के बीच भारत ने शनिवार को शौर्य मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया । यह मिसाइल सतह से सहत पर मार करने वाली परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल है । सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि इस मिसाइल का परीक्षण तटीय ओडिशा के बालासोर में किया गया । मिली जानकारी के अनुसार शौर्य मिसाइल के इस नए संस्करण के जरिए 800 किमी दूर स्थित लक्ष्य पर भी निशाना लगाया जा सकता है । शौर्य मिसाइल के आने से मौजूदा मिसाइस सिस्टम को मजबूती मिलेगी और यह मिसाइल संचालित करने में हल्की और आसान होगी ।
बुधवार को किया था सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण
भारत ने बुधवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया , जो 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक टारगेट को ध्वस्त कर सकती है । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( डीआरडीओ ) ने ओडिशा के बालासोर में जमीन से पीजे -10 प्रोजेक्ट के तहत मिसाइल का परीक्षण किया और मिसाइल को स्वदेशी बूस्टर के साथ लॉन्च किया गया । यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के उन्नत वर्जन का दूसरा सफल परीक्षण था , जो स्वदेश में विकसित एअरफ्रेम और बूस्टर से लैस था ।
