एक तरफ जहां पूरी वामपंथी पत्रकारों का गुट हथरस मामले पर योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांग रहा है और वालीवुड वाले प्लेकार्ड प्लेकार्ड खेल रहे हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हथरस का दौरा कर रही है तो वहीं कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार रेप की घटनाएं लगातार बढ रही है, जिसपर कोई कुछ नहीं बोल रहा है उल्टा राजस्थान के मुख्यमंत्री कह रहे हैं आप इस रेप की घटनाएं को हथरस की घटना से नहीं जोड़ सकते हथरस की घटना बड़ी थी,ना तो राहुल गांधी ना प्रियंका गांधी और ना ही बालीवुड के प्लेकार्ड गैंग को राजस्थान में घटित इस घटना से कोई मतलब है ना ही सलेक्टिव एजेंडा चलाने वाले पत्रकारों को यह दिखाई दे रहा है,आइए जानते हैं राजस्थान में किस तरह महिलाओं पर रेप की घटनाएं बढ़ी हैं।
सवाई माधोपुर – नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पीड़िता की निशानदेही पर कलेक्टर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्योराम मीणा को गिरफ्तार किया गया है । भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा के ज्ञापन देने जाने के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कलेक्टर से मुलाकात के लिए भेजता था । इस दौरान दोनों की जान पहचान हो गई । कलेक्टर का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान सुनीता वर्मा के साथ मास्क व सेनिटाइजर भी वितरित करता था । आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने एक नर्सिंग होम के पास कार्यालय पर लॉकडाउन में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया । नाबालिग द्वारा इसकी पुष्टि करने पर जांच के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
सीकर – राजस्थान के सीकर जिले के एक ग्रामीण इलाके में एक महिला ने युवक के खिलाफ उसे डरा व धमकाकर बार बार दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया है । आरोप है कि सोमवार को भी युवक महिला के घर में घुसा और फिर उसे धमकाते हुए जबरन उसे जोहड़ी में ले गया । जहां उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया । महिला ने पुलिस थाने पहुंच कर पुलिस को आप बीती बताते हुए आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है ।
जयपुर विद्यानगर – जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में कथित तांत्रिक बाबा के ऊपरी हवा के इलाज के बहाने एक महिला का देहशोषण करने का मामला सामने आया है . पीड़िता ने कथित तांत्रिक के खिलाफ थाने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने उसे सम्मोहित कर 15 साल तक देहशोषण किया . बाबा ने इलाज के नाम पर पीड़ित महिला का एक प्लॉट भी हड़प लिया . पुलिस ने तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान करवाए .
जयपुर अशोक नगर – महाराष्ट्र की रहने वाली युवती को एक एक ठेले वाले व्यक्ति की मदद करने और उसे खाना खिलाने के नाम पर पहले झांसा दिया गया । इसके बाद उसे अपने साथ ले जाकर खाली भूखंड में उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया ।
दौराई के नजदीक खेत में दलित महिला के साथ एक युवक ने दो साथियों की मदद से दुराचार किया । आरोपियों ने महिला क करीब आठ घंटे तक बंधक बनाकर रखा और मंगलवार देर रात करीब एक बजे उसे बदहवास हालत में उसे पीहर के पास यह कहते हुए पटक गए कि अगर उसने मुंह खोला तो जान से मार देंगे । पीड़िता ने बुधवार सुबह अपनी मां के साथ रामगंज थाने पहुंच कर आपबीती सुनाई । उसने बताया कि आरोपी टीपू सुल्तान ने दो साथियों के साथ यह दुष्कर्म किया है । पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
पिता को बेहोश कर उसकी 15 साल की बेटी से ज्यादती की , वीडियो बना दूसरे आरोपी को भेजा , उसने भी दुष्कर्म किया ।
जयपुर: 3 विदेशी महिला पर्यटकों के साथ जयपुर में दुष्कर्म कुछ समय पहले की बताई जा रही घटना , शहर के विधायकपुरी और सदर थाना इलाको का प्रकरण , तीनों विदेशी महिलाओं ने दिल्ली में दी शिकायत , एक युवक के खिलाफ दी थी दुष्कर्म करने की शिकायत …
बारां में दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म , पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
राजस्थान के बारां से दो नाबालिगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और उन्हें जयपुर और कोटा ले जाया गया था, जहाँ उन्होंने तीन दिनों तक गैंगरेप किया।
कोटा में कोचिंग छात्रा के साथ हॉस्टल संचालक ने किया रेप , गिरफ्तार
जयपुर : किशोरी के साथ दुष्कर्म , आमेर थाना इलाके की घटना , अब किशोरी के परिजन पहुंचे थाने , पुलिस को दी शिकायत
राजस्थान में 2 नाबालिगों से गैंगरेप का मामला आया सामने।
जयपुर: पहले महिला को मदद के नाम पर किया इमोशनल , फिर दिया दरिंदगी को अंजाम प्रदेश की राजधानी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । यहां एक महिला के साथ चार बदमाशों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है । बताया जा रहा कि इन चारों ने पहले महिला को एक व्यक्ति की मदद करने का झांसा दिया , फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया ।
मालवीय नगर इलाके में एक किशोरी से परिचित युवक के दुष्कर्म करने और दोस्तों से भी गलत काम करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
