एलएसी पर जारी तनाव के बीच भारत और चीन के अधिकारियों ने बुधवार को डब्ल्यूएमसीसी ( working Mechanism for Consultation and Coordination , WMCC ) की बैठक की । विदेश मंत्रालय ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से हुई इस बैठक में एलएसी पर जाटी मौजूदा हालात को लेकर समीक्षा की गई और तनाव घटाने के उपायों पर चर्चा की गई । बीते 20 अगस्त को भी wmcc बैठक हुई थी । मौजूदा बैठक में इसके बाद पैदा हुआ घटनाक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ( पूर्वी एशिया ) नवीन श्रीवास्तव ने किया जो 21 सितंबर को हुई सैन्य कमांडर स्तर वार्ता में भी मौजूद थे . चीनी दल की अगुवाई चीन के विदेश मंत्रालय में सीमा और महासागरीय विभाग के महानिदेशक कर रहे थे . दोनों पक्षों ने बातचीत के दौरान राजनयिक और सैन्य स्तर पर नज़दीकी संपर्क व परामर्श बनाए रखने पर जोर दिया . साथ ही इस बात पर भी रजामंदी जताई कि भारत और चीन के सैनिक कमांडरों के बीच 7 वें दौर की बातचीत जल्द आयोजित होगी . ताकि दोनों पक्ष मौजूदा द्विपक्षीय समझौते के अनुसार LAC पर मौजूद सैनिकों की संख्या कम करने और तनाव घटना के ठोस कदम उठा सकें ।
