ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की महिला विकेटकीपर एलिसा हीली ने रविवार को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टी -20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है । उन्होंने यह कारनामा ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी -20 मुकाबले के दौरान किया । हीली के नाम अब टी -20 क्रिकेट ( महिला और पुरुष मिलाकर ) में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का रिकॉर्ड है ।
आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हिली ने अंतर्राष्ट्रीय टी -20 में विकेटकीपिंग के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है . हिली टी -20 में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में धोनी से आगे निकल गई हैं और अब वह पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में सबसे ज्यादा शिकार करने वाली विकेटकीपर बन गई हैं . हिली ने यह मुकाम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी -20 मैच में हासिल किया . हिली के अब 99 टी -20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 92 शिकार हो गए हैं . वह धोनी से एक कदम आगे हैं . धोनी के नाम 91 शिकार हैं . हिली के बाद 39 साल की इंग्लैंड की सारा टेलर है जिनके नाम 74 शिकार हैं . राचेल प्रीस्ट ने 72 शिकार किए हैं . मेरिसा अगुइलिया के नाम 70 शिकार हैं ।
