केन्द्र सरकार ने 278 लाख घरों में जल जीवन मिशन के तहत नल का जल कनेक्शन उपलब्ध कराया है । वर्तमान में देश में छह करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल के माध्यम से घरों में पेयजल मिल रहा है । इस मिशन की घोषणा पिछले वर्ष 15 अगस्त को की गई थी ।
जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार देश के 18 जिलों में सभी घरों में नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं । जल शक्ति मंत्रालय ने 2024 तक देश के ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्यों के सहयोग से जल जीवन मिशन को लागू किया जा रहा है । इस मिशन के तहत राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन के लिए 2020-21 में , कार्यान्वयन के लिए 23 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है ।
मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 2024 से पहले मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है । गोवा ने पहले ही सभी घरों में नल का पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी है । बिहार , पुदुचेरी और तेलंगाना ने 2021 में सभी घरों में नल का जल कनेक्शन प्रदान करने की योजना बनाई है ।
