15 अगस्त से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है। इसी क्रम में लाल किले पर कड़ी निगरानी करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दी।
दरअसल, 15 दिवस की सुरक्षा सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर अहम निर्देश जारी किए।
15 अगस्त के मद्देनजर इस बार लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लगाया जा रहा है। इस सिस्टम की खासियत है कि यह ड्रोन पर पैनी नजर रखता है और उसे देखते ही जाम कर देता है। इसका रेंज भी करीब पांच किलोमीटर के दायरे का है। इस एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए अगर लाल किले से 5 किलोमीटर की दूरी पर कोई संदिग्ध ड्रोन नजर आता है तो यह इतनी दूरी से ही उस ड्रोन को देख सकता है और उसे जाम कर सकता है।
