प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक बड़ी उपलब्धि 100वी किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस दौरान रेल मंत्री पियूष गोयल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस सेवा को शुरुआत करने का यही उद्देश्य है कि किसानों की आमदनी को बढ़ावा दिया जाए,और इससे खेती से जुड़ी अर्थव्यवस्था में एक बदलाव आएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार शीतभंडारण व्यवस्था को और मजबूत बनाएंगी इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है और वह उनके लिए हर संभव प्रयास कर रही है,और इस बात का यह प्रमाण है कि सरकार द्वारा जारी नए अवसरों का किसान पूरा लाभ उठा रहा है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि किसान रेल सेवा और किसान सेवा शुरू करने का यही उद्देश्य है कि किसान अपने उपज को अन्य राज्यों में ले जाकर बेंच सके जिससे उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकें, उन्होंने कहा कि किसान रेल ने पश्चिम बंगाल के छोटे किसानों की बहुत मदद की है, प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे समर्पण भाव से भारतीय कृषि और किसानों को समृद्ध करने की कोशिश में जुटी हुई है।
इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वन इंडिया वन मार्केट के सपने को साकार करने में जुटी है, उन्होंने आगे कहा कि जब किसान आत्मनिर्भर बनेगा तो गांव बनेगा और जब गांव आत्मनिर्भर हो जाएगा तो पूरा देश आत्मनिर्भर हो जाएगा, उन्होंने बताया कि देश में अब तक 99 किसान रेल देश के 14 राज्यों में संचालित हो गई है इसे और अधिक करने पर जोर दिया जा रहे हैं।
