असम ( Assam ) और मिजोरम ( Mizoram ) राज्यों की सीमा को लेकर लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध की एक और परिणिति दोनों राज्यों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के रूप में सामने आई है . इस हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है . झड़प के बाद अंतरराज्यीय सीमा के साथ लायलपुर इलाके के पास उपद्रवियों ने कई घरों में आग लगा दी . इस हिंसा के बाद सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है . झड़प के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ( Sarbananda Sonowal ) ने फोन पर असम – मिजोरम बॉर्डर पर मौजूदा स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत करा दिया है . साथ ही अपने मिजोरम में अपने समकक्ष जोराम थांगा को भी फोन किया और उनसे सीमा पर हुई घटना के बारे में बातचीत की .दरअसल असम के काछार जिले के लायलपुर में शनिवार को 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी . बताया जा रहा है कि दोनों गुट एक कोविड टेस्टिंग केंद्र पर आपस में भिड़ गए . जिसके बाद इन समूहों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया . इस मामले के बाद दोनों राज्यों की सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है , हालांकि असम के वनमंत्री परिमल सुखावैद्य ने इलाके का दौरा किया . साथ ही स्थानीय लोगों से मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की . वहीं पड़ोसी ज़िलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है .
मिजोरम के गृह मंत्री ललचामलियाना ने कहा कि हालात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला सोमवार को दोनों राज्यों के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे . उन्होंने कहा कि बैठक में दोनों राज्यों के मुख्य सचिव मौजूद रहेंगे . अधिकारियों ने कहा कि दोनों राज्यों ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय रिजर्व वाहिनी समेत सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है , जोकि मिजोरम के वैरेंगते गांव के पास और असम के लैलापुर के अंतर्गत आते हैं .
इलाके में लागू निषेधाज्ञा के बावजूद वैरेंगते गांव की गुस्साई भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 20 अस्थायी झोपड़ियों और दुकानों को आग लगा दी , जोकि लैलापुर गांव के लोगों की थीं . पुलिस उपायुक्त ने कहा कि घंटों तक चली इस हिंसक झड़प में मिजोरम के चार लोगों समेत कई लोग घायल हो गए . उन्होंने कहा कि झड़प में घायल एक व्यक्ति को कोलासिब जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जिसकी गर्दन में गहरा घाव होने के कारण उसकी हालत नाजुक है . वहीं , तीन लोगों का इलाज वैरेंगते गांव के जनस्वास्थ्य केंद्र में किया गया .
