Nation

हज यात्रा 2021 के लिए 7 नवंबर से 10 दिसंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

हज यात्रा ( Hajj Pilgrimage ) की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है . हज कमेटी ऑफ इंडिया ( Haj Committee of India ) ने हज यात्रा 2021 के एक्शन प्लान जारी कर दिया है .

हालांकि कोरोना को ले इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं . जल्द ही इस के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी जाएगी . हज के दौरान कोविड -19 के दिशा निर्देशों ( Corona Guidelines ) का भी पालन करना होगा . फिलहाल 7 नवंबर से ऑनलाइन हज यात्रा के लिए आवेदन किये जायेंगे . आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर होगी . मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी होगी .

यात्रियों को दी जाएगी वैक्सीन
पहली किश्त जमा करने की आखिरी तारीख 1 मार्च होगी वहीं पैसे जमा करने की अंतिम तारीख अप्रैल 202 होगी . 15-16 मई को वैक्सीन कैंप ( Vaccine Camp ) में यात्रियों को वैक्सीन दी जाएगी . 26 जून से हज यात्रियों की सऊदी अरब ( Saudi Arabia ) की यात्रा शुरू होगी और 13 जुलाई को आखिरी उड़ान भरी जाएगी , वहीं वापसी 14 अगस्त से शुरू होगी . हर साल जाते हैं 2 लाख यात्री
दरअसल , कोरोना संक्रमण की वजह से हज 2020 पर ना जा पाने वाले 1 लाख 23 हजार लोगों के 2,100 करोड़ रुपये बिना किसी कटौती के वापस कर दिए गए हैं . वहीं , सऊदी अरब सरकार ने 2018-19 के हज यात्रियों के यातायात के लगभग 100 करोड़ रुपये वापस किए हैं . बता दें कि भारत से हर साल औसतन लगभग दो लाख लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं .

हज एक्शन प्लान 2021 के मुताबिक वही आवेदक हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे , जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट मौजूद है । राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक 7 नवंबर से ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं । हज कमेटी की वेबसाइट से ही आजमीन को हज यात्रा का फार्म व हज गाइड डाउनलोड करनी होगी । फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है । अगर आवेदन फार्म कोटे से अधिक जमा हुए तो जनवरी 2021 में कुराअंदाजी ( ऑनलाइन लाटरी ) निकालकर आजमीनों का चयन किया जाएगा ।

हालांकि , कोरोना संक्रमण की वजह से अभी बिल्डिंग सिलेक्शन टीम व बिल्डिंग सिलेक्शन कमेटियां विदेश मंत्रालय भारत सरकार , हज कमेटी आफ इंडिया व काउंसुलेट जनरल आफ इंडिया जेद्दा के साथ हज यात्रियों के मक्का व मदीना में ठहरने के लिए होटलों का चयन करने की तिथि की घोषणा नहीं की है । आवेदन प्रक्रिया की घोषणा होने के साथ राज्य हज कमेटी कार्यालय में तेजी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । ऑनलाइन आवेदन में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए कार्यालय में सहायता काउंटर खोले जाएंगे ।

हज यात्रा की फीस में बढ़ोतरी
हज कमेटी ने चयनित आजमीनों से ली जाने वाली हज यात्रा की पहली किस्त में बढ़ोतरी कर दी है । अब हज यात्रा में चयन के बाद आजमीन को पहली किस्त के तौर पर 1.5 लाख रुपये कमेटी के बैंक खाते में जमा करना होगा । जो पहले 81 हजार रुपये थे । एक मार्च 2021 तक और आखिरी किस्त जमा करनी होगी । इसके बाद आजमीन को दूसरी व तीसरी किस्त में हज यात्रा का कुल खर्च जमा करना होगा । हालांकि , अभी हज कमेटी ने हज खर्च की पहली किस्त और कुल हज खर्च की घोषणा नहीं की है ।

News is information about current events. News is provided through many different media: word of mouth, printing, postal systems, broadcasting, electronic communication, and also on the testimony of observers and witnesses to events. It is also used as a platform to manufacture opinion for the population.

Contact Info

Address:
D 601  Riddhi Sidhi CHSL
Unnant Nagar Road 2
Kamaraj Nagar, Goreagaon West
Mumbai 400062 .

Email Id: [email protected]

West Bengal

Eastern Regional Office
Indsamachar Digital Media
Siddha Gibson 1,
Gibson Lane, 1st floor, R. No. 114,
Kolkata – 700069.
West Bengal.

Office Address

251 B-Wing,First Floor,
Orchard Corporate Park, Royal Palms,
Arey Road, Goreagon East,
Mumbai – 400065.

Download Our Mobile App

IndSamachar Android App IndSamachar IOS App

© 2018 | All Rights Reserved

To Top
WhatsApp WhatsApp us