एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार होंगे । लेकिन डेप्युटी सीएम कौन होगा । इसे लेकर एनडीए नेताओं ने चुप्पी साध ली है । लेकिन सुशील मोदी ने ही खुद ही साफ कर दिया है कि वह बिहार के अगले डेप्युटी सीएम नहीं होने जा रहे हैं । सुशील मोदी ने पहले एक मार्मिक ट्वीट किया है , जिसमें उनका दर्ज छलक आया है ।
इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्विटर के बायो से डेप्युटी सीएम बिहार का पद हटा लिया है । इससे साफ हो गया है कि सुशील मोदी डेप्युटी सीएम नहीं बनने जा रहे हैं । इस बात के संकेत तभी मिलने लगे थे कि जब सुशील मोदी ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ राजभवन इस्तीफा देने नहीं गए थे । वहीं , पटना में रहने के बावजूद भी वह बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने नहीं गए थे ।
क्या कहा
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता ।
डिप्टी सीएम के सवाल को टाल गए नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की बैठक होगी और उसमें तय होगा कि सदन की बैठक कब बुलानी है , ताकि सदस्यों का शपथ ग्रहण हो सके । मंत्रियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कितने लोग शपथ लेंगे , यह भी तय हो जायेगा । यह पूछे जाने पर कि क्या सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री बनेंगे , नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब थोड़ी देर में तय हो जायेगा । राजनाथ सिंह ने भी उपमुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उचित समय पर जानकारी दे दी जायेगी ।
