एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 84 दिन बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल के बाद चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। यहां एनसीबी ने साफ कहा कि वह रिया की रिमांड नहीं चाहती है, लेकिन उनकी जमानत नहीं होनी चाहिए।
इसके बाद अदालत ने रिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब रिया एनसीबी के दफ्तर में ही सेल में रहेंगी। उन्हें कल भायखला जेल भेजा जाएगा। रिया से एनसीबी ने रविवार को रिया से पूछताछ शुरू की थी। इसके बाद उन्हें सोमवार और मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुुलाया गया और इस दौरान करीब 20 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए।
एनसीबी की रिमांड कॉपी के मुताबिक, रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने की बात कुबूल की है और यही बयान उनकी गिरफ्तारी की वजह बना है। रिया ने ड्रग्स के लिए पेमेंट की बात भी स्वीकार की है।
एनसीबी के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती के इस बयान से साफ है कि वह उस ड्रग सिंडीकेट की एक्टिव मेंबर थी, जो ड्रग्स की सप्लाई से जुड़ा था।
रिया ने पूछताछ में ड्रग्स के लेनदेन और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, हेल्पर दीपेश सावंत और भाई शोविक चक्रवर्ती को दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शंस के बारे में भी बताया है।
शोविक ने भी यह कुबूल किया है कि वह जैद, बासित, कैजान के जरिए ड्रग्स मंगवाता था। ये ड्रग्स सुशांत के घर काम करने वाले ले जाते थे। ड्रग की हर डिलिवरी और पेमेंट की जानकारी रिया को रहती थी। कई बार रिया ही यह तय करती थी कि क्या पेमेंट देना है और ड्रग्स कौन सी लेनी है।
रिया के वकील ने कहा है कि 3 जांच एजेंसियां एक महिला के पीछे सिर्फ इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि वह एक ड्रग्स एडिक्ट से प्यार करती थी। सुशांत कई साल से मानसिक रूप से परेशान था और उसने प्रतिबंधित दवाएं खाने की वजह से सुसाइड कर लिया था।
इससे पहले सोमवार को रिया की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार समेत कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक यह मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया है।
सोमवार को एनसीबी दफ्तर से निकलने के बाद रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और प्रियंका समेत दूसरे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। एक्ट्रेस का आरोप है कि “प्रियंका ने डॉक्टर का फर्जी पर्चा बनवाकर सुशांत को दिया था। पर्चे में अवैध दवाओं का प्रिस्क्रिप्शन था। डॉक्टर ने सुशांत की जांच किए बिना और सिर्फ प्रियंका के कहने पर डिप्रेशन की दवाएं लिख दी थीं। यह जालसाजी है और एनडीपीएस एक्ट, टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस का उल्लंघन है।
सोर्स – दैनिक भास्कर
