कुछ दिन पहले ही पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेता सुवेंद अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे चाची- भतीजे की कंपनी बता दिया, उन्होंने कि इस लिए वो जनता की सेवा करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं।
सुवेंद अधिकारी ने कहा कि ‘ पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस के अंदर कोई भी अनुशासन नहीं रह गया है, उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का काफी अफ़सोस है कि उन्होंने अपने जीवन का 21 साल इस पार्टी को दिया’ उसके बाद फिर पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के अंदर पारित होने वाले प्रस्तावों को रिकार्ड तक नहीं किया जाता है इस तरह की अनुसासन हीनता पार्टी के अंदर है।
उन्होंने कहा कि अब हमको भारतीय जनता पार्टी के लिए मिलकर काम करना है , पार्टी को एकजुट करने की जरूरत है जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे और पश्चिम बंगाल में सरकार बनाकर इसको विकास की गति प्रदान कर सके यहां भी तरक्की की हवा बहनी चाहिए जिससे पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बन जाए, उन्होंने कहा कि अब बंगाल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सोपान है जिससे कैन्द्र और राज्य सरकार मिलकर यहां विकास की नई पटकथा लिख सकें
