केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सी.बी.एस.ई. ने वर्ष 2021-22 की 10वीं और 12वीं कक्षा के पहले टर्म की बोर्ड परीक्षाओं के लिये प्रमुख विषयों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। डेट शीट के अनुसार 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा 30 नवम्बर से और 12वीं की 1 दिसम्बर से शुरू होगी।
सर्दियों के मौसम को देखते हुए दोनों कक्षा की परीक्षाएं सुबह साढ़े दस बजे के बजाय सुबह साढ़े ग्यारह बजे से होंगी। बोर्ड ने कहा कि 10वीं और 12वीं के गौण विषयों के परीक्षा कार्यक्रम स्कूलों को अलग से उपलब्ध कराये जाएंगे।
10वीं कक्षा के गौण विषयों की परीक्षा अगले महीने की 17 तारीख से और 12वीं की अगले महीने की 16 तारीख से शुरू होगी। बोर्ड ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं साथ संचालित की जाएंगी। प्रमुख विषयों के प्रत्येक पत्र की परीक्षा अवधि 90 मिनट की होगी।
