एक कहावत है सस्ता नहीं होता है हमेशा अच्छा इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए हम आपको सावधान करने के लिए कुछ बताना चाहते हैं जिससे आप कभी भी धोखाधड़ी का शिकार ना हो और आप दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक कर सकें।

दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म गूगल पर हम आए दिन लगातार अपनी मनपसंद चीजों को देखने पढ़ने कुछ पहनने ,खाने और दवाईयों के बारे में खोजते रहते हैं और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जो आप खोजते हैं उसकी जानकारी किसी दूसरे के पास नहीं जाता है अगर आपका जवाब हां है तो आप यहां पूरी तरह गलत है आप जो कुछ भी गूगल या अन्य वेबसाइट पर अपने लिए खोजते हैं तो उसकी जानकारी ये किसी तीसरे व्यक्ति या संस्था तक आपके खोजें गए डाटा को शेयर करते हैं वो आपके खोजें गए डाटा के हिसाब से हो सकता है जैसे आपने दवा के बारे में गूगल पर सर्च किया तो ये आपका ये डाटा दवा कम्पनियों के साथ शेयर करके उनतक आपकी बातों को देते हैं और जिसके बाद हम देखते हैं कि जैसे ही हम अगली बार गूगल,फैसबुक ओर यूट्यूब जिसपर हम दिन भर कुछ ना कुछ देखते रहते हैं।


जैसे ही हम चकाचौंध से भरे इन वेबसाइटों पर जाते हैं तो हमारे पास बहुत सारे आफर दिखाई देने लगते हैं 1 के साथ 2,3,4 फ्री फ्री फ्री बस 555 में ले 5555 के अच्छे ब्रांड के कपड़े इससे अच्छा और सस्ता कहीं नहीं और हम सोचने लगते हैं कि कहीं बाहर से महंगे कपड़े लेने से अच्छा यहां इतना सस्ता मिल रहा है यही से खरीद लेते हैं और हम सस्ते के चक्कर में उस समान को खरीद लेते हैं क्योंकि हमें लगता है कि अगर ये अच्छा नहीं हुआ तो वापस कर देंगे जैसे अन्य साइटों पर करते हैं लेकिन अब आप आप धोखा धडी के शिकार हो चुके होते हैं।
जब हम इन समान को खरीद लेते हैं और जब ये समान हमारे पास पहुंचते हैं तो इनको खोलते ही हमारे होश उड़ जाते हैं क्योंकि जो समान हमने मंगवाया था और जो पहुंचा है वो बहुत अलग है हम जल्दी जल्दी मे इनके साईट पर जाते हैं और फोन या मेल करने की कोशिश करते हैं लेकिन ये दोनों बेकार है ना तो फोन लगता है और ना ही मेल जाता है क्योंकि ये पूरी तरह से फर्जी है हम उनको फोन लगते हैं जिन्होंने हमको ये समान पहुंचाया है वहां से एक जवाब आता है हम बस पार्सल पहुंचाने का काम करते हैं और रिटर्न वहां से करिए जहां पर खरीदा है और फिर हम कुछ नहीं कर सकते और बार बार देखने के बाद इनके पालिसी को अच्छे से पढ़ने के बाद यहां सुनहरे अक्षरों में लिखा होता है “जो भेजा गया है उसकी वापसी नहीं है आपने जैसे पैसा दिया उसी क्वालिटी का समान आपको मिला”
हम अपने पाठकों से अपील करते हैं कि आप ऐसे किसी जगह से कोई समान ना खरीदें और लोगों को जागरूक करें जिससे वो किसी भी ठगी का शिकार ना हो,समान को वहां से खरीदे जो अच्छी वेबसाइट हो जहा पर हम इसको वापस कर सके Amazon, flipkart जैसे से महंगा खरीदें लेकिन सस्ते के चक्कर में ठगी का शिकार ना हो।
