विदेश मंत्रालय ने देश में स्थित विभिन्न दूतावासों, उच्चायोंगों और राजनयिक मिशनों से कोविड की विकट स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन सहित इससे जुड़ी जरूरत के समान की होर्डिंग नहीं करने की अपील की है।
विदेश मंत्रालय के सभी दूतावासों के साथ लगातार संपर्क में
मीडिया के इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रोटोकॉल प्रमुख और डिवीजनों के प्रमुख सभी उच्च आयोगों व दूतावासों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
विदेश मंत्रालय उनकी चिकित्सा जरूरतों विशेषकर कोविड के संबंध में जवाब दे रहा है। इसमें उनके अस्पताल में इलाज की सुविधा भी शामिल है। महामारी की स्थिति को देखते हुए सभी से ऑक्सीजन सहित आवश्यक सामग्री की होर्डिंग नहीं करने की अपील करता है।
ये दूतावास एकत्र कर रहे हैं मेडिकल सामग्री
उल्लेखनीय है कि कुछ दूतावास कोविड की स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य सामग्री अपने दूतावास में एकत्र कर रहे हैं। फिलीपींस और न्यूजीलैंड इसका उदाहरण हैं, जिनकी अपील में कांग्रेस की दिल्ली युवा इकाई ने इन दूतावासों में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए हैं।
