प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के पठानकोट में चुनावी रैली को संबोधित किया. मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत संत रविदास जी, भगवान वाल्मीकि जी और संत कबीर जी को श्रद्धा और सम्मान देते हुए की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संत रविदास जी की भूमि काशी आने वाले पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। प्रधानमंत्री ने काशी में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं और हाल ही में गुरु रविदास मंदिर में उद्घाटन किए गए लंगर हॉल के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।संत रविदास का एक भजन “ऐसा चाहन राज मैं, मिले सबब को अन्न। छोटे बढ़ो सब सम से रविदास रहे प्रसन्न” पीएम ने कहा, भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ संत रविदास जी की इच्छा के अनुसार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान सभी को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा, पंजाब में भी पिछले दो साल से लाखों लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने कहा कि जब पठानकोट पर हमला हुआ और पुलवामा हुआ, तो कांग्रेस हमारे जवानों की वीरता और साहस पर सवाल और संदेह उठा रही थी। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले की बरसी पर भी कांग्रेस सवाल उठाने से नहीं रुकी.
