शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक आज दोपहर शुरू हुई । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं । भारत की अध्यक्षता में पहली बार शिखर सम्मेलन की बैठक आयोजित की जा रही है । भारत को सन 2017 में संगठन की पूर्ण सदस्यता प्राप्त हुई । यह शिखर सम्मेलन शंघाई सहयोग संगठन के प्रधानमंत्रियों के स्तर पर वार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है और मुख्य रूप से इसमें व्यापार और आर्थिक मुददों पर ध्यान केन्द्रित रहता है ।
बैठक में उपराष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्र में हमारे सामने सबसे महत्वपूर्ण चुनौती आतंकवाद है , विशेष रूप से सीमा पार से होने वाला आतंकवाद । भारत अपनी सभी तरह की अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की निंदा करता है । हम विशेष रूप से उन देशों के बारे में चिंतित हैं जिनकी नीतियों के जरिए आतंकवादी लाभ उठाते हैं । कोरोना को लेकर भारत की लड़ाई का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा , ‘ भारत ने बहादुरी के साथ वैश्विक महामारी का मुकाबला किया है और वायरस से लड़ने के साथ – साथ आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया है । भारत में कोविड -19 मृत्यु दर दुनिया में सबसे निचले स्तर पर है । भारत के प्रयासों को वैश्विक मान्यता मिली है । ‘
