श्रीबांकेबिहारी मंदिर के पट भक्तों को दर्शन कराने के लिए खोले जाने को लेकर व्यापारिक संगठनों ने धरना शुरू कर दिया है ।
धर्म रक्षा संघ ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है ।19 अक्तूबर से श्रीबांकेबिहारी जी के दर्शन बंद कर दिए गए हैं । इसे लेकर वृंदावन में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं । मंदिर के निकट व्यापारी धरने पर बैठे , वक्ताओं ने कहा कि अब आंदोलन मंदिर खुलने तक जारी रहेगा ।
वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर को खुलवाने के लिए मथुरा के लोगों ने आमरण अनशन शुरू किया है . इसमें वृन्दावन के व्यापार , धर्म , राजनीति आदि हर क्षेत्र के लोग जुड़ रहे हैं . वे जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार मंदिर को दर्शन के लिए खुलवाने की मांग कर रहे हैं . गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण घोषित किए लॉकडाउन और अन्य कारणों के चलते बंद वृन्दावन के ठा . बांकेबिहारी मंदिर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए बीते शनिवार को करीब सात महीने बाद खोला गया था . लेकिन एक साथ हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया . श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखने के बाद प्रबंधन ने सोमवार से ही मंदिर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है . इस संबंध में दायर की गई दो याचिकाओं पर 4 नवम्बर को सुनवाई होगी .
