ऑस्ट्रिया में कोरोना संक्रमण के मामलों को काबू करने के मद्देनजर आज ( मंगलवार ) से चार हफ्ते के लिए दूसरा लॉकडाउन शुरू हो रहा है . लेकिन एक दिन पहले सोमवार को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के मध्य में गोलीबारी से अफरा – तफरी मच गई . इस हमले सात लोगों की जान चली गई और कुछ लोग घायल भी हुए हैं . हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी एक हमलावर को मार गिराया .
वियना पुलिस ने कहा , ” वियना के इनर सिटी में हमलावरों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है . ” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , शूटिंग वाली जगह पर करीब 50 गोलियां चलाईं गईं . इससे पहले वियना के एक चर्च में 30 से 50 युवकों के एक ग्रुप ने जमकर तोड़फोड़ की थी . खुफिया एजेंसियों को तुर्की के युवाओं के संगठन पर शक है।
ऑस्ट्रिया की मीडिया के मुताबिक सिनेगॉग के पास कम से कम 50 राउंड गोलियां चली हैं । ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने इसे घृणित आतंकी हमला बताया है । ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने कहा है कि हम अपने देश में कठिन वक्त का सामना कर रहे हैं । हमारी पुलिस इस घिनौने आतंकी हमले की साजिश रचने वालों को ढूंढ निकालेगी । आतंक के आगे हम कभी नहीं झुकेंगे और हम हर तरीके से यह लड़ाई लड़ेंगे ।
चांसलर का कहना है कि जहां एक ओर पुलिस एंटी टेरर ऑपरेशन में जुटी है , वहीं दूसरी ओर सेना को अहम इमारतों की सुरक्षा में लगाया गया है । विएना में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है । साथ ही सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है । वियना के बाहर भी कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है ।
