आखिरी ओवर तक मैच पलटने का दमखम की डींग हांकने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को आखिर रात के अंधेरे में सत्ता से बेदखल होना पड़ा । शनिवार को मध्यरात्रि पाकिस्तान नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ हुए अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष को 174 सदस्यों का समर्थन मिला इस तरह इमरान खान पाकिस्तान के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री बन गए जिनको अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया।
शनिवार का दिन और रात पाकिस्तान के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ कर गया ,पल पल बदलते मौसम के मिजाज ने पाकिस्तान के सत्तापक्ष के खेमें में आग लगा रखी थी । रात में शुरू हुए अविश्वास प्रस्ताव में 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ विपक्ष को 174 सदस्यों का खुलकर समर्थन मिला ,जो प्रधानमंत्री को उनके पद से हटाने वाली 172 के आवाश्यक बहुमत से अधिक था।इसी के साथ आज तक पाकिस्तानी सत्ता में किसी भी प्रधानमंत्री के पांच साल का कार्यकाल पूरा ना कर पाने का रिकॉर्ड सुरक्षित बच गया।
अपने खिलाफ चल रहे इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान निचले सदन में उपस्थित नही थे और उनकी सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सदस्यों ने भी इसका विरोध करते हुए अविश्वास प्रस्ताव से बहिर्गमन किया।खान साहब ने अपने खिलाफ इस प्रस्ताव से पहले ही प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास छोड़ दिया था जिसकी जानकारी उनके पार्टी के सांसद फैसल जावेद ने ट्वीट के जरिए दिया । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ” अभी अभी प्रधानमंत्री इमरान खान प्रधानमंत्री आवास से विदा हुए ।वह शालीन से विदा हुए और झुके नहीं।
सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अविश्वास प्रस्ताव
पाकिस्तान के राजनीतिक घटनाक्रम के नाट्य में सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खिलाफ को क्लीन बोल्ड करते हुए उनके नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले को निरस्त करते हुए उनको बड़ा झटका दिया था। बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने सर्वसम्मति से असेंबली भंग के फैसले को निरस्त कर दिया था ।अदालत ने खान के फैसले को “असंवैधानिक” क़रार देते हुए नेशनल असेंबली को बहाल करने का फैसला किया था।साथ ही निचले सदन के अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पर नौ अप्रैल को सत्र बुलाने का आदेश दिया था।
नया पाकिस्तान सपनों का पाकिस्तान
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने 2018 के चुनावों के दौरान ‘ नया पाकिस्तान ‘ बनाने का बड़े बड़े दावे किए थे एक ऐसा पाकिस्तान जो बम छोड़कर बुनियादी सुविधाओं की तरफ बढ़े , हालांकि नया पाकिस्तान तो बना नहीं इसके विपरीत वो आर्थिक , बुनियादी सुविधाएं,समेत सभी क्षेत्रों में विफल रहे । इमरान खान का वर्तमान कार्यकाल 2023 में समाप्त होने वाला था।
सत्तापक्ष के गैरमौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पारित
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भारी दवाब और सुप्रीम कोर्ट में 12:30 सुनवाई की तैयारी को देखते हुए स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया दोनों ने अपना इस्तीफा असेंबली के प्रभारी पीठासीन अधिकारी अयाज सादिक को सौंपा और आगे की कार्यवाही के लिए अधिकृत कर दिया जिसके बाद सत्तापक्ष के गैरमौजूदगी में 12:40 के करीब अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ।
शहबाज शरीफ बन सकते हैं नए प्रधानमंत्री
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री की गद्दी संभाल सकते हैं ।संयुक्त विपक्ष ने पहले ही एलान कर दिया था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ उनके संयुक्त उम्मीदवार होंगे। अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद शहबाज ने कहा, पाकिस्तान के लिए आज से नया सबेरा होगा।
