कोरोना वायरस महामारी से देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने आज राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की . इस दौरान उन्होंने बताया है कि अब देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है . देश में इस बार जीएसटी का कलेक्शन दस फीसदी बढ़ा है . साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि देश में अब निवेश में भी बढोत्तरी हो रही है .
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा , ‘ मूडीज ने देश की जीडीपी में सुधार की बात कही है . अब मूडीज ने देश की जीडीपी -8.9 फीसदी तक रहने की बात की है . ” उन्होंने बताया , ” अब विदेश मुद्रा में भी इजाफा देखने को मिल रहा है . ‘ ‘ इस दौरान उन्होंने बताया है कि अर्थव्यवस्था की हालत में बहुत सुधार हुआ है . कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 लाख से घटकर 4.89 लाख हो गए हैं . कोरोना वायरस की मृत्य दर भी घटकर 1.47 % हो गई है .
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा , ‘ आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में तीसरी तिमाही में सकारात्मक ग्रोथ की भविष्यवाणी की है , पहले उम्मीद थी कि ये ग्रोथ चौथी तिमाही में होगी . अब देश के बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ भी बढ़ रही है . ” वित्त मंत्री के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे . वित्त मंत्री ने बताया , ” आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार ने निश्चय किया था कि देश में धन और अन्न की कोई कमी न रहे . इसी संबंध में वित्त मंत्री सीतारण ने घोषणा की थी कि ‘ एक देश एक बाजार ‘ की तर्ज पर ‘ एक देश एक राशन कार्ड ‘ की दिशा में आगे बढ़ेंगे . सरकार ने पहले ही राज्यो से ‘ एक देश एक राशन कार्ड ‘ को लागू करने को कहा था . अब 18 राज्यों में इस सुविधा को लागू कर दिया गया है . “
अर्थव्यवस्था में सुधार का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि कंपनियों के कारोबार की गति का संकेत देने वाला कंपोजिट परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स ( पीएमआई ) अक्टूबर में बढ़कर 58.9 रहा , जो इससे पिछले महीने में 54.6 था । उन्होंने कहा कि अक्टूबर के दौरान ऊर्जा खपत में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई , जबकि वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी ) का संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया । वित्त मंत्री ने कहा कि दैनिक रेलवे माल ढुलाई में औसतन 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है । उन्होंने आगे कहा कि बैंक ऋण में भी 5.1 प्रतिशत का सुधार हुआ है । इससे पहले सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के इरादे से बुधवार को 10 और क्षेत्रों के लिये दो लाख करोड़ रुपये मूल्य की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाओं को मंजूरी दे दी थी । उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना का लाभ रेफ्रिजरेटर , वाशिंग मशीन जैसे उत्पादों , औषधि , विशेष प्रकार के इस्पात , वाहन , दूरसंचार , कपड़ा , खाद्य उत्पादों , सौर फोटोवोल्टिक और मोबाइल फोन बैटरी जैसे उद्योगों में निवेशकों को मिलेगा ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें
• वित्त मंत्री ने नए राहत और इंसेंटिव की घोषणा की है , ताकि देश में कोविड -19 की रिकवरी से निपटने में मदद मिल सके । मई 2020 से जो भी राहत केंद्र सरकार ने दी है , उस राहत के प्रदर्शन का रिव्यू भी किया जा रहा है ।
• वित्त मंत्री ने कहा कि फॉरेन एक्सचेंज 560 अरब डॉलर पर पहुंच गया है । उन्होंने कहा कि GST कलेक्शन अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है । एफडीआई का निवेश अप्रैल से अगस्त के दौरान 35.37 अरब डॉलर रहा है जो सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की बढ़त दिखा रहा है ।
• मुख्य अर्थशास्त्रियों ने यह सुझाव दिया है कि री बाउंड न केवल मांग से आएगा , बल्कि मजबूत आर्थिक बढ़त से भी आएगी । उन्होंने कहा कि अक्टूबर में पीएमआई बढ़कर 58.9 पर पहुंच गई है । जो सितंबर में 54.6 पर थी ।
• GST का ज्यादा कलेक्शन , एनर्जी में बढ़ रही खपत और मजबूत मार्केट के प्रदर्शन सुधार के कुछ संकेतों में से हैं । पिछले 10-15 दिनों से इकोनॉमी रिकवरी दिख रही है । सीपीआई ने मजबूत रिकवरी दिखाई है ।
• आत्मनिर्भर भारत अभियान -1 के तहत कुछ पॉइंट पर प्रोग्रेस दिख रही है । इसमें वन नेशन वन राशन कार्ड प्रमुख है । इसे एक सितंबर से लागू किया गया था । अब तक 68.6 करोड़ लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है ।
इंट्रा स्टेट पोर्टिबिलिटी के तहत 1.5 करोड़ मासिक लेन देन इसके तहत हुए हैं । प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना में 26.62 लाख लोन एप्लिकेशन मिले हैं । जिसमें से 13.78 लाख लोन एप्लिकेशन के तहत 1,373.22 करोड़ रुपए की मंजूरी 30 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में दी गई है ।
