कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है । खबरों के मुताबिक वोरा को रविवार रात को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था । यहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली । मोतीलाल वोरा ने कई वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया और बाद में 1968 में राजनीति में प्रवेश किया था । वोरा ने रविवार ( 20 दिसंबर ) को ही अपना 93 वां जन्मदिन मनाया था ।
मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे . साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए अहमद पटेल को दी थी . अहमद पटेल का भी पिछले दिनों निधन हो गया था . कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है .
मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ था . लेकिन वो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे . कई वर्षों तक पत्रकारिता करने के बाद उन्होंने 1968 में राजनीति में प्रवेश किया था . अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली थी . इस बीच एक समय ऐसा भी आया जब मोतीलाल वोरा को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा . इस केस की सुनवाई आज भी जारी है .
