यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए विदेश मंत्रालय की टीमों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक गणराज्य और रोमानिया में यूक्रेन के साथ लगती सीमाओं पर भेजा जा रहा है। इसके तहत कई अधिकारी यूक्रेन के पड़ोसी देशों की सीमाओं पर पहुंच गए हैं और कुछ पहुंचने वाले हैं। इसी क्रम में यूक्रेन में फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने की मुहिम में अब पड़ोसी देश हंगरी स्थित भारतीय दूतावास भी सक्रिय है। हंगरी में भारतीय दूतावास के अधिकारियों की टीम यूक्रेन और हंगरी के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंच गया है ताकि भारतीय नागरिकों को सहायता दी जा सके और उन्हें बाहर निकाला सके।
इस काम में कीव (यूक्रेन) स्थित भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय आपसी तालमेल से काम कर रहे हैं। यूक्रेन मे भारतीय दूतावास के जरिए सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों से एडवाइजरी जारी की जा रही है। यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों और छात्रों को अपने पासपोर्ट और सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को हर समय अपने साथ रखने को कहा गया है।
वहीं हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए एक फॉर्म जारी किया है, जिसे भर कर फंसे हुए भारतीय केपीपी टायसा बॉर्डर के माध्यम से सीमा पार कर सकते है।
https://my.forms.app/form/6217af74976b950bb6142ba7
विदेश मंत्रालय के अनुसार हंगरी के अलावा यूक्रेन से प्रस्थान करने के इच्छुक भारतीय नागरिक इन देशों की सीमा के पास इन टीमों से संपर्क कर सकते हैं।
यहां से करें सम्पर्क:-
हंगरी: यूक्रेन के ज़कारपट्टिया ओब्लास्ट में उजहोरोड के सामने जाहोनी सीमा पर एस रामजी :मोबाइल: 36305199944, व्हाट्सएप: 917395983990, अंकुर : मोबाइल और व्हाट्सएप: 36308644597, मोहित नागपाल: मोबाइल: 36302286566, व्हाट्सएप: 918950493059
पोलैंड: यूक्रेन के साथ क्राकोविएक में पंकज मोबाइल: 48660460814, 48606700105
स्लोवाक गणराज्य: यूक्रेन के साथ विसने नेमेके सीमा पर मनोज कुमार मोबाइल: 421908025212, इवान कोज़िंका मोबाइल: 421908458724।
रोमानिया: यूक्रेन के साथ सुसेवा सीमा पर गौशुल अंसारी मोबाइल: 40731347728 उदेश्य प्रियदर्शी मोबाइल: 40724382287, आंद्रा हारिओनोव मोबाइल: 40763528454 मारियस सिमा मोबाइल: 40722220823।
