ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई है । बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है । वहीं रिया के भाई शौविक की जमानत याचिका खारिज हो गई है । इसके अलावा ड्रग पेडलर बासित परिहार की जमानत याचिका को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है ।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में मादक – पदार्थों को लेकर आरोपों में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को जमानत दे दी और निजी मुचलके के तौर पर एक लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया . न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की पीठ ने राजपूत के सहयोगी दीपक सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी जमानत दे दी , लेकिन रिया के भाई एवं मामले में आरोपी शौविक की जमानत याचिका खारिज कर दी . अदालत ने कथित मादक पदार्थ तस्कर अब्देल बासित परिहार की याचिका भी खारिज कर दी .
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ( एनसीबी ) ने रिया और उनके भाई को पिछले महीने गिरफ्तार किया था . अन्य आरोपियों को भी मामले की जांच के दौरान एनसीबी ने गिरफ्तार किया था .
रिया को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है । उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा । अगर उन्हें मुंबई से बाहर जाना है तो मंजूरी लेनी होगी । रिया को जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें हाजिर होना होगा । बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया के अलावा तीन लोगों को जमानत दी है । इनमें सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत भी शामिल हैं । तीनों पर जमानत के लिए एक जैसी ही शर्ते हैं । शौविक को जमानत इसलिए नहीं मिल पाई क्योंकि उन पर रिया चक्रवर्ती से ज्यादा गंभीर आरोप लगे हैं ।
