राष्ट्रीय महिला आयोग ( NCW ) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि न सिर्फ भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय , बल्कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर और कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जैसे कइयों ने भी जंतर – मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथरस की पीड़िता की पहचान जाहिर कर दी । उन्होंने कहा कि इस मामले में बलात्कार सम्बन्धी बात अभी रिपोर्ट्स में स्पष्ट नहीं हैं और न ही कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है ।
राष्ट्रीय महिला आयोग ( NCW ) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि जब हाथरस मामले में बलात्कार पर चीजें स्पष्ट हो जाएँगी , तब NCW इस मामले में पीड़िता की पहचान जाहिर करने वाले सभी लोगों को नोटिस देगा । उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों ने सोशल मीडिया में या फिर विरोध प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस की पीड़िता की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है , उन सभी के डिटेल्स उनके पास हैं ।महिला आयोग ( NCW ) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि न सिर्फ भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय , बल्कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर और कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जैसे कइयों ने भी जंतर – मंतर पर विटोध प्रदर्शन के दौरान हाथरस की पीड़िता की पहचान जाहिर कर दी ।कहा कि जिन भी लोगों ने सोशल मीडिया में या फिर विरोध प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस की पीड़िता की तस्वीटों का इस्तेमाल किया है , उन सभी के डिटेल्स उनके पास हैं ।
विरोध प्रदर्शन की वायरल तस्वीटों में स्वरा भास्कर भाषण देती हुई दिख रही हैं और उनके पीछे समर्थकगण हाथरस की पीड़िता का पोस्टर लहटा रहे हैं । इन तस्वीटों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा है , ” हमारी लड़ाई है , हम सबको साथ लड़ना होगा । आज चुप रहना मतलब इस दटिंदगी में शामिल होना । ” उन्होंने जिस तस्वीर को कोट कर के ट्विटर पर ये बात लिखी , उसमें पीड़िता का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है ।
