बिहार में राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने सुशील कुमार मोदी को प्रत्याशी चुना है । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली है । बता दें कि 14 दिसंबर को राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होना है । तीन दिसंबर से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होगी । वहीं , सुशील मोदी का राज्यसभा में जाना लगभग तय माना जा रहा है ।

बिहार की राजनीति में सुशील मोदी कई दशकों से सक्रिय हैं । पिछले 15 सालों से वो लगातार बिहार के उपमुख्यमंत्री थे और एमएलसी भी हैं । वहीं , इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया । मालूम हो कि रामविलास पासवान भाजपा और जदयू के सहयोग से 2019 में निर्विरोध चुने गए थे । इस सीट का कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक है । बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य पासवान का इसी आठ अक्तूबर को निधन हो गया था ।
उप मुख्यमंत्री पद ना मिलने से नाराज़ चल रहे थे
लगातार 15 साल तक सारथी बनकर सत्ता चलाने वाले सुशील मोदी को भाजपा ने इस बार उनका उप मुख्यमंत्री पद से पत्ता काट कर दो नए चेहरों को उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार सौंपा,जिसकी खीझ कही ना कहें सुशील मोदी के मन में था, उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता।
