मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अपनी जान को खतरा बताते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की । पायल ने अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप लगाए हैं और इस केस के चलते ही अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करते हुए अपनी बात उनके सामने रखी ।
एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर उनके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था । इस सिलसिले में पायल घोष ने वर्सेवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी । हालांकि , अनुराग ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कई बयान दिए , लेकिन पुलिस केस की जांच कर रही है । खबरें आ रही हैं कि पायल घोष ने Y- सिक्योरिटी की डिमांड की है । एक्ट्रेस पायल घोष मंगलवार को महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी से मिलीं । उन्होंने खुद के लिए इस दौरान सिक्योरिटी की डिमांड की । एक्ट्रेस का कहना था कि अनुराग कश्यप के खिलाफ जबसे FIR दर्ज कराई है तभी से उन्हें और उनके वकील की जान को खतरा है । वकील नितिन सपूते ने ट्विटर पर लिखा , ” राजभवन में साढ़े 12 बजे गवर्नर कोशियारी से मुलाकात हुई । पायल घोष और नितिन सपूते की जान खतरे में है , इसके लिए लेटर देकर Y सिक्योरिटी की डिमांड की गई । “
