आज से शुरू हो रहे कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया का देश में सबसे बड़े वैक्सीन अभियान में सभी बढ कर भाग ले रहे हैं तमिलनाडु में , मुख्यमंत्री पलनीसामी ने आज मदुरई स्थित सरकारी राजाजी अस्पताल में कोविड टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसे दुनिया का पहला सबसे बड़ा अभियान बताते हुए कहा कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है ।
उप – मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और कई अन्य मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए । देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पुदुच्चेरी में मुख्यमंत्री नायराणसामी ने राजीव गांधी महिला एवं बाल अस्पताल में आज सुबह इस अभियान की शुरूआत की ।
