यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ( यूजीसी ) ने बुधवार को देश के 24 स्वयंभू और गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों की एक सूची जारी की । यूजीसी ने इन संस्थानों को फर्जी करार दिया है । आयोग की सूची के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा संस्थान उत्तर प्रदेश और उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हैं ।
हर साल की तरह इस साल भी फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी कर दी है . इस लिस्ट में कुल 24 यूनिवर्सिटीज के नाम हैं , जिनमें से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हैं और उसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में . इन यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्ट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकती है . ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.ugc.ac.in. इस लिस्ट में शामिल सबसे ज्यादा फेक यूनिवर्सिटीज उत्तर प्रदेश से संचालित हो रही हैं .
इस बारे में यूजीसी के सेक्रेटरी रजनीश जैन ने अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा कि , ” छात्रों और पब्लिक को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वयंभू , गैर मान्यता प्राप्त संस्थान , यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन का काम कर रहे हैं , इन्हें नकली विश्वविद्यालय घोषित किया गया हैये फेक यूनिवर्सिटीज यूजीसी द्वारा चिंहित कर दी गई हैं . अब स्टूडेंट्स का काम है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनके नाम देख लें और इनमें एडमिशन लेने से बचें . दरअसल हर साल बहुत से संस्थान स्टूडेंट्स को बरगलाकर अपने यहां एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जब वे वहां से डिग्री लेकर निकलते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वे डिग्री नकली हैं और कहीं काम में नहीं ली जा सकती . ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि वह यूजीसी से मान्यता प्राप्त है या नहीं .
