त्योहारी सीजन ( Festive Season ) में अपने घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) आज से 392 स्पेशल ट्रेनें ( 196 जोड़ी ) चलाएगा . यह स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी . इन ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ( Festival Special Train ) कहा जाएगा . इन ट्रेनों की न्यूनतम रफ्तार 5 किलोमीर प्रति घंटा होगी , यानी ये ट्रेनें सुपरफास्ट होंगी . इन ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा .
रेलवे ने एलान किया है कि दुर्गापूजा , दशहरा , दिवाली और छठ को देखते हुए अक्तूबर और नवंबर के बीच रेलवे 392 त्योहार विशेष ट्रेनें चलायी जाएगी । ये ट्रेनें 20 अक्तूबर ( आज ) से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी । विशेष ट्रेनें कोलकाता , पटना , वाराणसी , लखनऊ जैसे शहरों के लिए चलेंगी ।
रेलवे द्वारा इन सभी स्पेशल ट्रेनों का विशेष किराया वसूला जाएगा । अगर आप भी सफर करना चाहते हैं , तो ध्यान रहे कि इसकी बुकिंग 20 अक्तूबर यानी आज से 22 अक्तूबर के बीच ही की जा सकती है । हालांकि यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा ।
कैसे बुक करें टिकट
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा आईआरसीटीसी वेबसाइट और पीआरएस टिकट काउंटर्स पर उपलब्ध होगी . फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा होगा . मतलब , इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी .
