फ्रांस के नीस में आतंकी हमले को लेकर जहां पूरी दुनिया फ्रांस के साथ संवेदना और एकजुटता दिखा रही है , वहीं मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने बेहद भड़काऊ बयान दिया है
। महातिर ने इस हमले का यह कहते हुए समर्थन किया कि मुस्लिमों को लाखों फ्रांसिसी नागरिकों को मारने का हक है । महातिर ने गुरुवार को नीस हमले के बाद एक ब्लॉग पोस्ट लिखा , जिसमें उन्होंन फ्रांस के खिलाफ जमकर जहर उगला है । ‘ दूसरों का सम्मान कीजिए ‘ नाम से लिखे गए इस ब्लॉग में हालांकि महातिर ने नीस हमले का जिक्र नहीं किया । महातिर ने ट्विटर पर एक के बाद एक कुल 14 ट्वीट किए । इनमें उन्होंने मुसलमानों के साथ भेदभाव की बात कही और कहा कि फ्रांस ने अतीत में मुसलमानों पर जो अत्याचार किए , इसके लिए मुस्लिमों को पूरा अधिकार है कि वो लाखों – लाख फ्रांसीसियों को मौत घाट उतारे।
महातिर ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को असभ्य बताया । उन्होंने मैक्रों पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी धर्म का अपमान करने वाले एक शिक्षक की हत्या पर पूरे इस्लाम को दोषी ठहराना ठीक नहीं है । ऐसा नहीं लगता कि मैक्रों सभ्य हैं । जब आप एक आक्रोशित शख्स के गलत काम का ठीकरा सारे मुसलमानों पर फोड़ते हैं और उन्हें दोषी ठहराते हैं , तो मुसलमानों को भी फ्रेंच लोगों को सजा देने का हक है । केवल फ्रांस के सामानों का बहिष्कार करना इसका सही मुआवजा नहीं होगा । फ्रांस के नीस में गुरुवार को एक गिरिजाघर में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई । नीस शहर में हुए इस हमले में जांच अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है । हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया के नागरिक के रूप में हुई है । हमलावर फ्रांस के चर्च में हाथ में कुरान की कॉपी और चाकू लेकर घुसा था और फिर उसने तीन लोगों की हत्या कर दी । यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है ।
