मुंबई के नागपाड़ा स्थित एक सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात आग लग गई थी , जिसपर अब तक काबू नहीं पाया गया है । इस आग में दो दमकलकर्मी घायल हो गए हैं । वहीं मुंबई के फायर ब्रिगेड ने लेवल फोर की आग घोषित कर दिया है । आग पहले एक दुकान में लगी जो धीरे – धीरे बढ़ती चली गई ।
आग गुरुवार रात आठ बजकर 53 मिनट पर लगी और उस समय में मॉल में 200-300 लोग मौजूद थे । इन लोगों को मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया । दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती चली गई और पूरा इलाका काले धुएं के गुबार में ढंकता चला गया । आग को बुझाने में घायल कर्मी का नाम शमराव जलाल बंजारा और रमेश प्रभाकर है । दोनों घायल कर्मचारियों का इलाज जेजे अस्पताल में हो रहा है । दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है ।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में आग लग गई जिसके बाद अस्पताल के अधिकारियों को 40 मरीजों को निकटवर्ती अस्पतालों में स्थानांतरित करना पड़ा । इसमें एक मरीज की मौत हो गई है जिसको दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था । अधिकारियों ने बताया कि मुलुंड ( पश्चिम ) में एपेक्स अस्पताल में शाम पांच से छह बजे के बीच जेनरेटर के ज्यादा गर्म होने की वजह से उसमें आग लग गई । रदोंने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं दमकलकर्मियों ने 40 मरीजों को पांच निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया । उन्होंने बताया कि आग पर शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर काबू पा लिया गया । अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में बिजली की समस्या थी इसलिए मरीजों को निकटवर्ती अस्पताल में भेजा गया । शहर के अस्पतालों को कई घंटो तक जेनरेटर का सहारा लेना पड़ा क्योंकि सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर शहर में बिजली की व्यापक समस्या खड़ी हो गई थी ।
