मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल होने से शहर के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया । ग्रिड फेल होने से बिजली जाने से मुंबई उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही रूक गई है , वहीं कई इलाकों में भी बिजली आपूर्ति ठप हुई है । मुंबई के पूर्वी , पश्चिमी , उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है । जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।अचानक बिजली बंद होने से मुंबई में अफरातफरी जैसे हालात बन गए हैं . जानकारी के मुताबिक मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं . ट्रैफिक पुलस के सीसीटीवी भी बंद पड़ गए हैं . लोकल रेल सेवा के सभी सिग्नल भी बंद पड़ गए हैं . जो ट्रेन जहां थी , वहीं पर खड़ी है . यात्रियों सही जानकारी ना मिलने से बैचेनी हो रही है . बिना पॉवर बैकअप वाले अस्पतालों में भी स्थिति चिंताजनक हो गयी है .

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा मुंबई – थाणे – कल्याण पावर फेल्योर को दुरुस्त करने के लिए काम चल रहा है । कालवा – पाडघा ट्रांसमिशनल लाइन ट्रिप होने की वजह से थाने पालघर , न्यू मुंबई की बिजली गुल हो गई । इसी तरह मुंबई – थाने और मुंबई उपनगरीय शहर की बिजली भी चली गई । इसे एक घंटे में ठीक कर लिया जाएगा । बजली सेवा बहाल होने के बाद हम जांच करेंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ ? बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ( BMC ) के मुताबिक , अस्पतालों और जंबो सेंटरों में इस समय पावर बैक अप का इस्तेमाल किया जा रहा है जहां कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर या आईसीयू में हैं । सभी अस्पतालों को जनरेटर चलाने के लिए अगले आठ चंटों के लिए डीजल की पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए बीएमसी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वेभाग के परिवहन गैरेज से संपर्क करने के लिए कहा गया है । मुंबई में बिजली कटने से लोग परेशान हैं । इस बीच फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है ।
