मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अभिनेत्री कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को क्रमश : 23 और 24 नवंबर को उनके समक्ष पेश होने के लिए कहा है ।
मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीसरी बार इन्हें बांद्रा पुलिस के समक्ष पेश होने को कहा है । इससे पहले 26-27 अक्तूबर और फिर नौ तथा 10 नवंबर को भी वे पेश नहीं हुई थी । कंगना ने पुलिस को बताया था कि उनके परिवार में शादी हैं और वह 15 नवंबर के बाद पेश हो सकती हैं । बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अभिनेत्री और उनकी बहन को बयान दर्ज कराने के लिए 21 अक्तूबर को पहला नोटिस जारी किया था । कंगना के वकील ने नोटिस का जवाब भेजा था , जिसमें कहा गया था कि कंगना फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं और अपने चचेरे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं ।
मुनव्वर अली उर्फ साहिल , कास्टिंग डायरेक्टर ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के ट्वीट्स ने ” लोगों के दिमाग में बॉलीवुड के प्रति खराब छवि बनाई और यहां तक कि दो समुदायों के लोगों के बीच एक सांप्रदायिक दरार डालने की कोशिश की है ” । शिकायतकर्ता ने दो धर्मों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कंगना रनौत और उनकी बहन ” अपने सभी ट्वीट्स में धर्म को बीच में ला रही हैं । ” आपको बता दें कि शिकायतकर्ता शनिवार शनिवार को सेक्शन 124A , 153A , 295A , 298 और 34 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी ।
